LokSabha: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा… सदन दोपहर 12 बजे तक स्थगति

विपक्ष ने सरकार पर सख्त सवाल उठाने की तैयारी कर रखी है, जबकि सरकार भी अपना पक्ष रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। संसद के मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामों की भेंट चढ़ चुका है, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भी राजनीतिक हलचल बढ़ा दी थी। 

आज लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर व निशिकांत दुबे भी इस चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महत्वपूर्ण बहस में शामिल होने संसद पहुंचे हैं, जिससे सदन में गरमागरम बहस की संभावना है। 

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहा है, जबकि सरकार इस मिशन की सफलता को रेखांकित करने की तैयारी में है। आज का सत्र राजनीतिक टकराव और तीखी बहस के निशाने पर रह सकता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *