:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना
क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नशीली दवाएं बेचने वाले
8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से
करीब 2,415 नशीली कैप्सूल, नगद रकम, मोबाइल फोन और वाहन बरामद किया है।

खुर्सीपार में 6 आरोपी गिरफ्तार
पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड के पास कुछ लोग नशीली कैप्सूल/टैबलेट की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिनमें रजनीश पांडे (32 वर्ष) निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार
विपिन जेम्स (22 वर्ष) निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार
श्याम कन्हैया विश्वकर्मा (22 वर्ष) निवासी गौतम नगर, खुर्सीपार
रणजीत राम (29 वर्ष) निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार
अभिजीत साहू (22 वर्ष) निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार
अरबाज खान उर्फ बाबू, निवासी प्रगति नगर, छावनी
इनके पास से कुल 2,044 नशीली कैप्सूल, नगद ₹1,300, छह मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और टाइटन की घड़ी बरामद की गई। सभी के खिलाफ थाना खुर्सीपार में धारा 21(सी), 8, 27(A) एनडीपीएस एक्ट एवं 111(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पद्मनाभपुर में दो तस्कर पकड़े गए
इसी प्रकार थाना पद्मनाभपुर पुलिस को भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी —
फैजान अहमद (29 वर्ष) निवासी केलाबाड़ी, थाना पद्मनाभपुर, दुर्ग
साहिल कुमार यादव (18 वर्ष) निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग
इनके पास से ट्रामाडोल कैप्सूल की 45 स्ट्रिप (371 नग), नगद ₹1,110, एक एक्टिवा वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पत्रकार वार्ता के दौरान खुर्सीपर थाना प्रभारी आनंद शुक्ला, पद्मनपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे मौजूद थे.