Operation Talaash: पुलिस ने 10 दिन में लौटाई कई परिवारों की खुशियां

:हिंगोरा सिंह:

सरगुजा:  जिले की पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ में बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने केवल 10 दिन में ही कई गुम इंसानों को ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के सभी थानों की टीम इस अभियान में जुटी थी.     1 जून से 10 जून तक की स्थिति मे 43 गुम इंसानो को ढूंढा गया.। जिसमे 31 महिला एवं 13 पुरुष है. सभी गुम इंसानो कों उनके परिजनों कों सुपुर्द किया गया है.

SSP राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही है ताकि गुमशुदा लोगों को जल्द से जल्द उनके परिवारों तक पहुंचाया जा सके. यह अभियान जारी रहेगा और हम और भी सफलता की उम्मीद कर रहे हैं.