operation talaash: 107 गुमशुदा लोगों को पुलिस ने परिवार से मिलाया

हिंगोरा सिंह :

अंबिकापुर, 25 जून 2025 – सरगुजा पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत एक महीने के भीतर 107 गुमशुदा लोगों को उनके परिवारों से सुरक्षित मिला दिया है। इनमें 82 महिलाएं और 25 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने तकनीकी सहायता और जमीनी पड़ताल से ढूंढ निकाला।


क्या है ‘ऑपरेशन तलाश’?

  • शुरुआत:  पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर।

  • उद्देश्य: लापता लोगों को तेजी से ढूंढकर परिवारों से मिलाना।

  • सफलता25 दिनों में 107 मामलों का समाधान

 

थानेवार सफलता

थानालापता व्यक्ति मिले
अंबिकापुर कोतवाली21 (सर्वाधिक)
लखनपुर17
मणिपुर16
सीतापुर10
दरिमा12
बतौली08
लुन्ड्रा08
उदयपुर06
गांधीनगर05
कमलेश्वरपुर03
धौरपुर01

कैसे काम किया पुलिस ने?

  1. तकनीकी जांच: सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और डेटा एनालिसिस का उपयोग।

  2. परिजनों से संपर्क: हर मामले में परिवार की शिकायत को प्राथमिकता दी गई।

  3. जमीनी टीमें: हर थाने की विशेष टीम ने सक्रिय रूप से खोजबीन की।