Operation lotus : भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस‌’ विफल, अब केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं

Operation lotus :

Operation lotus : भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस‌’ विफल, अब केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं

Operation lotus :
Operation lotus : भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस‌’ विफल, अब केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं

Operation lotus : नयी दिल्ली .आम आदमी पार्टी (आप)ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी( भाजपा )का ‘ऑपरेशन लोटस‌’ विफल कर दिया है और अब प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Operation lotus : ‘आप’के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से कहा,“ सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से कहा है कि हम सब लोग आखिरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।

Operation lotus : भाजपा ने आज खबर फैलाई कि आज बहुत सारे ‘आप’ विधायक बैठक में नहीं आएंगे, जो गलत साबित हुई। बैठक में 12 विधायकों ने बताया कि हमसे भाजपा के व्यक्ति ने संपर्क किया कि हम आम आदमी पार्टी तोड़कर भाजपा में चले जाये।

Operation lotus : भाजपा ने हमारे 40 विधायकों को 20-20 करोड़ में खरीदने पर नजर लगा रखी थी, देश जानना चाहता है कि 40 विधायकों को 20-20 करोड़ के हिसाब से देने के लिए 800 करोड़ रुपए कहां से आया? अदालत में विधायकों की गवाही सबूत मानी जाती है।

Operation lotus :
Operation lotus : भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस‌’ विफल, अब केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं

समय आने पर देश के सामने ऐसे-ऐसे सबूत रखेंगे कि भाजपा नेताओं के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी।

Operation lotus :  उन्होंने कहा कि करीब 45 मिनट तक चली बैठक के बाद सभी विधायकों ने एकमत होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विश्वास जताया और कहा कि हम मरते दम तक साथ रहेंगे।‌ पिछले कुछ दिनों से आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली के अंदर बहुत बड़ा आबकारी घोटाला हुआ है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उसके सबसे बड़े आरोपी हैं। इसको लेकर भाजपा के प्रवक्ताओं ने पहले ही कह दिया कि अब श्री सिसोदिया पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन (ईडी) का चंगुल कसा जाएगा।

Operation lotus :  ठीक उसी तरह सीबीआई ने श्री सिसोदिया के खिलाफ एक पृष्ठ की प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। उस प्राथमिकी में सब कुछ सूत्रों के हवाले से है, लेकिन उसके आधार पर श्री सिसोदिया के निवास, उनके पैतृक गांव सहित 31 जगहों सीबीआई ने छापा मारा।

उस छापे में सीबीआई को पैसा, सोना, बेनामी संपत्ति और किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। इसके बावजूद श्री सिसोदिया को गिरफ्तार करने की खबरें हर बहस में भाजपा के प्रवक्ता कर रहे हैं।

आप प्रवक्ता ने कहा कि श्री सिसोदिया पर इतना दवाब सिर्फ इसलिए बनाया गया, क्योंकि भाजपा ने उनको प्रस्ताव दिया कि आप आम आदमी पार्टी के तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

आपके ऊपर जितने भी मुकदमे‌ हैं, उनको रफा-दफा कर दिया जाएगा। इसके बाद हमारे चार विधायकों ने बताया कि भाजपा 20- 20 करोड़ रुपए का प्रलोभन देकर दिल्ली सरकार को गिराना चाह रही है।

Operation lotus :
Operation lotus : भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस‌’ विफल, अब केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं

भाजपा की तरफ से दिल्ली के गली मोहल्लों में कहा जाने लगा कि अब केजरीवाल की सरकार गिरने वाली है। उसी सिलसिले में आज सभी विधायकों को बुलाया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस को आज  केजरीवाल ने विफल कर दिया। मुख्यमंत्री के आवास पर 62 में से 53 विधायक मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष विदेश गए हैं और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया हिमाचल प्रदेश गए हुए हैं।

Uttar Pradesh : 3 पैरों वाले बच्चे को देख लोग बोले- ‘ये है भगवान का अवतार’

इसके अलावा बाकि विधायक विनय मिश्रा,  दिनेश मोहनिया,  मुकेश अहलावत,  गुलाब सिंह यादव, श्री शिवचरण गोयल और  अमानतुल्लाह फोन के जरिए बैठक में शामिल हुए। दिल्ली की सरकार स्थिर है और कोई खतरा नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU