:विशाल ठाकुर:
धमतरी। पुलिस ने शुक्रवार को जिलेभर में विशेष सघन “ऑपरेशन निश्चय 2.0” चलाते हुए 91 स्थानों पर एक साथ दबिश दी।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 अलग-अलग टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों व मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां:
एनडीपीएस एक्ट
- 04 प्रकरण दर्ज, 04 आरोपी गिरफ्तार
- 770 ग्राम गांजा जप्त

आबकारी एक्ट
- 03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार
- 97 पौवा अवैध शराब जप्त
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- धारा 170 बीएनएसएस: 16 प्रकरण, 16 व्यक्ति
- धारा 126-135 बीएनएसएस: 27 प्रकरण, 27 व्यक्ति
आर्म्स एक्ट
- 02 प्रकरण, 02 आरोपी पर कार्रवाई
अन्य कार्रवाई
- 02 वारंटी गिरफ्तार
- कुल 91 संदेहियों की जांच

धमतरी पुलिस का संदेश
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशे के खिलाफ सख़्त लड़ाई लड़ने और गुंडा-बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए धमतरी पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है।
“ऑपरेशन निश्चय” जैसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।