Online Satta Breaking : ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह का भंडाफोड़,छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश के 10 सदस्य गिरफ्तार

Online Satta Breaking

Online Satta Breaking :  ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार

Online Satta Breaking :  सागर/ छत्तीसगढ़ !   मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर संचालित ऑनलाइन सटटा खिलाते हुए संकेत जैन निवासी शास्त्री वार्ड हनुमान मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को पकडा, जिसमे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्य शामिल है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार कल मोतीनगर पुलिस के द्वारा पकडे गये संकेत के माध्यम से शनिचरी स्थित मकान पर छापामार कार्रवाई की गयी जिसमे सहयोगी द्वारा ऑन लाइन बेबसाइट के माध्यम से अलग अलग खेलों पर लोगो से रूपयों का दांव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर अवैध सट्टा संचालित शनिचरी स्थित मकान पर रेड कार्रवाइ की जाकर नाम पता पूछा जिन्होंने अपना नाम इम्तियाज निवासी भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ तुक्केश्वर निवासी भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, मोहम्मद आफताब भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ पकड़े गए।

Kabirdham breaking news : लोहारीडीह कांड को दुखद बताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री
Online Satta Breaking : इसके अलावा कबीर कोरी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ,निखिल कुमार निवासी भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ,गोलू निवासी भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, मोहम्मद जावेद निवासी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, विशाल निवासी सागर का होना बताया तथा सभी से पूछताछ करने पर सभी ने आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करना बताया तथा फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित कर सट्टा का संचालन करना बताया तथा आरोपी के कब्जे से 22 मोबाइल फोन, 03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कुल संपत्ति कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्ती की गयी। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। घटना का मुख्य आरोपी अमन जैन सागर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Related News

Related News