online fraud ऑनलाइन कमाई करने के चक्कर में शिक्षक ने गवाए 29 लाख रुपए, देखिये VIDEO

online fraud

online fraud कॉइनस्विच ऐप /co working.com नाम की वेबसाइट इंस्टाग्राम और टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से हुई ठगी

 

online fraud गौरेला पेंड्रा मरवाही ,छत्तीसगढ़ !   लगातार पुलिस विभाग द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए विभिन्न तरीके से जन जागरूकता अभियान चला रही है, बावजूद इसके जल्दी एवं शॉर्टकट तरीके से रुपए कमाने के चक्कर पर लोग आज भी ठगे जा रहे हैं , ऐसा ही एक मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक शिक्षक के साथ हुआ जिसने ऑनलाइन कमाई के चक्कर में 29 लाख रुपए गवा दिए।

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना का है, जहां प्रार्थी मनोज कुमार प्रजापति जो पेशे से एक शिक्षक है ,उन्होंने एक कंप्लेंट दर्ज कराया है कि उनके साथ लगभग 29 लाख का फ्रॉड हुआ है।

online fraud  मामले में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि पहले उनको एक ट्रेडिंग एप में ट्रेडिंग करने के लिए बोला गया जिसमे पहले उनसे फ्री ट्रेडिंग कराई गई और कुछ मुनाफा दिखाया गया कि आपको आपके एकाउंट में इस ट्रेडिंग के कारण कुछ मुनाफा हुआ है, जैसे की 1500 रुपए का, फिर उसके बाद जो उन्होंने ट्रेडिंग कराई, उससे उन्होंने ट्रेडिंग की फीस ली, फीस देने के पश्चात जब शिक्षक को कुछ और मुनाफा हो गया जैसे की ₹4000 का पहला मुनाफा हुआ, उस मुनाफे को जब वह निकालने के लिए अप्लाई किए तो वेबसाइट संचालक ने बोला कि टैक्स की दिक्कत है ,आपकी रकम बहुत छोटी है ,नहीं निकल सकती तो ऐसे बहुत सारे प्रकार के शिक्षक से बहाने बनाए गए कि आपको जो ट्रेडिंग का पैसा है वह नहीं दिया जा सकता उसके बाद फिर उन्होंने और पैसे डाले और उसके बाद फिर ऐसे पैसे डालते – डालते जो टोटल अमाउंट इन्वेस्टेड है, वह लगभग 29 लाख हो गया।

 

उन्होंने कुछ पैसे बैंक से भी लोन लेकर लगाए थे ,और कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों से भी लेकर लगाए थे तो जब शिक्षक को लगा कि यह अमाउंट जो मैंने इन्वेस्ट किया है वह मुझे नहीं मिल सकता वह फ्रॉड का शिकार हो गए हैं, उसके बाद शिक्षक पेंड्रा थाने में आए और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

online fraud  इस पूरे फ्रॉड करने में जो फ्रोस्टर है उनमे कुछ ऐप है जैसे कि कॉइनस्विच ऐप को working.com नाम की वेबसाइट इंस्टाग्राम और टेलीग्राम और व्हाट्सएप और साथ ही साथ जो फोन कॉल्स का उसे करके उसको यह भरोसा दिलाया था कि जो वह ट्रेडिंग कर रहे हैं वह सुरक्षित है जो पैसा लगा रहे हैं ,वह सुरक्षित है परंतु जब वह उस रकम को निकालने में असमर्थ रहे तो उनको पता चला कि वह फ्रॉड का शिकार हो गए हैं, पूरी जानकारी उनसे ली गई है और लगभग 14 लाख रुपए का अमाउंट पुलिस ने होल्ड कराया है ,विभिन्न बैंकों से और साथ ही साथ रेंज साइबर सेल बिलासपुर से लगातार संपर्क में है। पुलिस ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि जो अमाउंट है वो प्रार्थी को हम दिला सके, साथ-साथ जो आरोपी है, उनको भी अपने गिरफ्त में ले सके।

इस प्रकार से जो फ्रॉड की गई है, मामले में एक बार फिर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने अपील की यह सभी के लिए एक सबक साबित होना चाहिए कि किसी प्रकार के लालच में ना आए और अलग तरीके से लोग आजकल साइबर फ्रॉड करने लगे हैं जिससे विभिन्न प्रकार के और किसी प्रकार के अननोन कॉल या अननोन वेबसाइट और जहां पर जब भी पैसे के डिमांड करता है कोई उससे हमेशा सजग रहे और अपने पैसों को बचाएं…

 

Politics Breaking राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर रस्साकशी जारी

बाइट- योगेश कुमार पटेल पुलिस अधीक्षक जीपीएम
लॉग शीट – पेंड्रा थाना, पुलिस आदि के विजुअल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU