हिमांशु/सोशल मिडिया में भ्रामक जानकारी और लालच देकर लोगो को ठगी का शिकार बनानें का नया ट्रेंड चल रहा है
लोग मुनाफे की लालच में लाखों रुपए गंवा बैठ रहे है
.. वहीँ रायपुर पुलिस ने विदेश से सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर 25 लाख का फ्रॉड करने वाले गैंग से जुड़े चार आरोपियों को झारखंड के धनबाद में छापेमारी कर धर दबोचा है। मई 2024 में गैंग ने टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी महिला को फोन करके उनसे ऑनलाइन आर्डर लिया और ज्वेलरी समेत अन्य सामान मिलने के बाद पेमेंट करने के लिए कहा आरोपियों ने बाद में महिला से विदेश से माल पहुंच गया है लेकिन कस्टम से निकालने, टैक्स पटाने और रास्ते में पुलिस से छुड़ाने जैसी बात कहते हुए धीरे-धीरे कर 25 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने जांच शुरू की तो साइबर ठगों का लोकेशन झारखंड में मिला। इसके बाद आमानाका पुलिस की एक टीम ने धनबाद में छापेमारी करके साकुर अहमद, राजा मुराद, अरशद अंसारी और मोह. सबा करीम को दबोचा है। ये सभी आरोपी 20-24 साल के हैं। सीएसपीं अमन झा के मुताबिक गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपियों ने पीड़ित महिला को दूर का रिश्तेदार बताते हुए फोन किया था!