हिमांशु/केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (NMMSE) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो को सशक्त बनाने 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक-एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। जिसके लिये फरवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें छात्रवृत्ति के लिये विद्यार्थीओ को चयनित किया जायेगा..
छात्रवृत्ति योजना के तहत 9 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पूर्व में उक्त परीक्षा एवं फॉर्म भरने की प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के माध्यम से होती थी। इस बार माशिमं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस परीक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकाय के स्कूल के कक्षा 8वीं के वे विद्यार्थी जो पिछली कक्षा 7वीं में न्यूनतम 55 प्रश (एससी-एसटी हेतु 5 प्रश छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हों, पात्र होंगे। विद्यार्थी के माता-पिता अथवा पालक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रुपए से अधिक न हो। केन्द्रीय, नवोदय, निजी एवं आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति माह 1 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
सभी जिले में होंगे परीक्षा केन्द्र….
परीक्षा के लिए सभी जिले में एक-एक केन्द्र बनाया गया है। रायपुर में प्रो. जे. एन. पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल परीक्षा केन्द्र होगा। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में प्रातः 10 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 1 से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में 90-90 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न कक्षा 7वीं एवं 8वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।