लोहंडीगुड़ा। नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहंडीगुड़ा में IFAS संस्था द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन करियर मार्गदर्शन वेबिनार का आयोजन 13 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी राजीव पाणिग्रही (सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र) ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों के लिए सही करियर दिशा चुनना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इस वेबिनार का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थी भविष्य की दिशा तय कर सकें।

वेबिनार में IFAS के विशेषज्ञ वक्ता ने विद्यार्थियों को यूपीएससी, सीएसआईआर नेट, यूजीसी नेट, गेट, आईआईटी जैम, स्टेट पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी रुचि, क्षमता और लक्ष्य के अनुसार करियर चयन करने और अध्ययन की प्रभावी रणनीति बनाने के सुझाव दिए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया। साथ ही 15 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी आयोजित किया गया। इस सत्र से विद्यार्थियों में नई प्रेरणा और जागरूकता का संचार हुआ।
कार्यक्रम के समन्वयक मुनेश प्रसाद (अतिथि व्याख्याता, वाणिज्य) रहे। वहीं रजिस्ट्रेशन कार्य में लीलेश्वर प्रसाद यादव, देवेंद्र देवांगन और मधु का सहयोग रहा। कार्यक्रम का प्रतिवेदन लेखन कार्य डॉ. सोहद्रा दीवान और सपना राय द्वारा किया गया।