एक बार फिर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, लश्कर कमांडर ने कबूली सच्चाई, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। इससे पहले जैश ने पाकिस्तान की हकीकत बंया की थी। लश्कर कमांडर का दावा है कि, 7 मई की सुबह भारत की ओर से किए गए हमले में मुरीदके स्थित लश्कर मरकज तबाह हो गया था। उसने यह भी कहा कि इस आतंकी कैंप का पुनर्निर्माण हो रहा है। हालांकि पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई में हुए नुकसान को नकारता रहा है। कासिम ने कैमरे के सामने खड़े होकर इस सच को स्वीकार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लश्कर कमांडर कासिम कहता नजर आ रहा है कि मैं मुरीदके में मरकज तैयबा के खंडहरों पर खड़ा हूं, जो भारतीय हमले में नष्ट हो गया था। इसके पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। यह मस्जिद पहले से भी बड़ी बनाई जाएगी।
विज्ञापन

वायरल हो रहे वीडियो में कासिम एक निर्माणाधीन जगह के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। जिसमें वह कह रहा है, मैं मुरीदके में मरकज तैयबा के खंडहरों पर खड़ा हूं, जो हमले में नष्ट हो गया था। इसके पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। कासिम आगे यह भी कबूल करता है कि इस मस्जिद में कई मुजाहिदीन और तलबाने प्रशिक्षण हासिल किया और विजय हासिल की।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *