एनएमडीसी बैला क्लब में ओणम पर्व हर्षोल्लास से मना

इंडियन कॉफी हाउस ने परोसी परंपरा और स्वाद, नृत्य-संगीत से गूंजा समारोह

-दुर्जन सिंह
बचेली। एनएमडीसी बचेली गेस्ट हाउस के बैला क्लब में बुधवार को इंडियन काफी हाउस द्वारा ओणम पर्व हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पारंपरिक व्यंजन परोसे गए और पूरे परिसर को आकर्षक सजावट एवं रंगोली से संवार दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडली तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष तेजस्विनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी कोडली ने सम्मिलित होकर शुभकामनाएँ दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मनमोहक नृत्य, भावपूर्ण गीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। पारंपरिक नृत्यो ने केरल की समृद्व संस्कृति की झलक दिखाई दी। बच्चो व युवाओ की प्रस्तुति ने मनमोह लिया। बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धुव्र ने सुरमयी संगीत की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी अतिथियो की वाहवाही लूटी और समारोह का और भी यादगार बना दिया।


इस अवसर पर समाज के द्वारा ओणम के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिससे सभी को इस पर्व की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समझने का अवसर मिला।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सिविल उपमहाप्रबंधक केपी बंसोेड, सहायक महाप्रबंधक तिरुपत राव, श्रमिक संगठन से आशीष यादव सहित समाज के कई गणमान्य लोग एवं एनएमडीसी परिवार के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पर्व को आनंद और उमंग के साथ मनाया। ओणम पर्व के इस आयोजन ने न केवल केरल की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाई, बल्कि एकता और सामुदायिक भावना का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *