भाजपा नेत्री के बयान पर कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष का पलटवार… कहा-सफलता को भाजपा पचा नही पा रही



कल कांग्रेस द्वारा चक्काजाम पर भाजपा नेत्री द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर कांग्रेस आईटी सेल व सोशल मीडिया अध्यक्ष ज़फर उल्ला ने कहा की जिन भाजपा के नेताओं को चक्काजाम में भीड नजर नहीं आ रही उन नेताओं की आंखों में अभी भी भाजपा का उल्टा चश्मा लगा हुआ है।


ED और अडानी के खिलाफ नाकेबंदी पर भाजपा के पेट दर्द क्यों हो रहा है। । शासकीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कोशिश की जा रही जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं देश के संसद मे ज़ब ज़ब नेताप्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी अडानी का नाम लेते हैं तब तब सत्तापक्ष हंगामा कर आवाज को दबाने की कोशिश करती नजर आती हैं ।

वही जब छत्तीसगढ़ विधानसभा मे कांग्रेस के विधायक सवाल करते हैं तो सत्तापक्ष का जवाब भ्रामक इधर उधर ताकझक करते नजर आते हैं तो वही ज़ब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधानसभा के आखिरी दिन अडानी पर सवाल पूछते हैं तो उसी दिन ED की कार्यवाही हो जाति हैं।

महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज़फर उल्ला ने कहा की अपनी खोई साख बचाने अब भाजपा नेता सरायपाली मे नाकेबंदी पर कांग्रेसजनों की अब संख्या गिन रहे है ।

सैकड़ों की संख्या को मात्र 10 बता रहे हैं । गिनती भी इनकी कमजोर है ।इससे पता चलता हैं भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा हैं कांग्रेस के चक्कजाम की सफलता इन्हे पच नहीं रही भाजपा नेत्री को चाहिए वो नगर पालिका मे हो रहे भ्र्ष्टाचार पर नजर उठा के देखे गौरव पथ पर लंबी खामोशी अब कई सवाल खड़े करते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *