आशाबाई के निवेदन पर महापौर रामू रोहरा पहुंचे उनके निवास…मांग पूरा करने का दिया आश्वासन

:विशाल ठाकुर:

धमतरी। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और आम नागरिकों से सीधे संवाद की अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए महापौर रामू रोहरा रविवार को जोधापुर वार्ड निवासी आशाबाई के निवास पहुंचे। इससे पूर्व आशाबाई ने नगर निगम कार्यालय में महापौर से मुलाकात कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति एवं आवास संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए पट्टा प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का निवेदन किया था। महापौर ने उसी समय आश्वासन देते हुए स्थल निरीक्षण करने की बात कही थी।

निवास पर पहुंचकर महापौर ने आशाबाई एवं उनके परिजनों से चर्चा की और मौके पर ही स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने पट्टा संबंधी प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता की पुष्टि उपरांत त्वरित रूप से प्रस्ताव प्रेषित करने का आश्वासन भी दिया।

महापौर श्री रोहरा ने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों के लिए निगम पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है। प्रत्येक पात्र परिवार को उसका हक दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने महापौर के जमीनी स्तर पर जाकर समस्याएं सुनने और समाधान के प्रति गंभीर प्रयासों की सराहना की तथा इस पहल को जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *