स्वतंत्रता दिवस पर CM विष्णुदेव साय ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली, दी प्रदेशवासियों को आत्मनिर्भरता का संदेश

रायपुर। 15 अगस्त 2025 को पूरे छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। राजधानी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।

इस मौके पर 792 जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने भव्य मार्चपास्ट में हिस्सा लिया, जबकि अश्वारोही दल ने शानदार करतब प्रस्तुत किए। समारोह में 34 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जोश और उमंग भर दिया।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राज्य की स्थापना के 25 वर्ष को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और “ऑपरेशन सिंदूर” देश की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च 2026 तक माओवादी आतंक से प्रदेश को मुक्त करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। नियद नेल्लानार योजना से 327 गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुँची हैं, जबकि महतारी वंदन योजना में अब तक 11,728 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में 100 करोड़ रुपए की एजुकेशन सिटी, ई-ऑफिस, ऑनलाइन रजिस्ट्री और 441 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाएं प्रदेश को बेहतर बनाने की दिशा में कदम हैं।

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करें और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देशभक्ति को व्यवहार में उतारें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *