उमर अब्दुल्ला का AAP और कांग्रेस पर तंज, दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर किया पोस्ट…

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बनेगी ? इसका कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती रूझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस शुरू से दो सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस की बढ़त खत्म हो गई है। इस बीच जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस पर तंज कसा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता उमर अब्दुल्ला ने AAP और कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘और लड़ो आपस में’… इसके साथ उमर अब्दुल्ला ने GIF फाइल शेयर किया, जिसमें लिखा- जी भर कर लड़ो!! समाप्त कर दो एक दूसरे को!!!

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी ने अपनी किस्तम आजमाई। कुछ ही देर बात इनके भाग्य का फैसला हो जाएगा। राजधानी में 5 फरवरी को मतदान हुए। दिल्ली में इस बार 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत और दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी तो वहीं करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

Related News

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने 70-70, भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने एक सीट जदयू और एक सीट LJP (R) को दी है। पिछले चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। साल 2015 विधानसभा चुनाव में AAP ने 67 सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस इन दोनों ही चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।

Related News