Old age home वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता

Old age home

Old age home किसान नेता ने बदहाल आश्रम भवन की मरम्मत का दिया आश्वासन 

Old age home बेमेतरा !  किसान नेता योगेश तिवारी जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे । यहां किसान नेता ने आश्रम के जर्जर भवन के संधारण का जिम्मा लेने की बात कही । उल्लेखनीय है कि बीते 10 साल से जिले का एकमात्र वृद्धा आश्रम जिला मुख्यालय में सिंचाई विभाग के पुराने भवन में संचालित हो रहा है ।

Old age home
Old age home वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता

Federation : स्कूलों में तालाबंदी की नौबत, फेडरेशन के बैनर तले महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

Old age home जहां जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग आश्रम में रहने को मजबूर हैं । इसकी जानकारी मिलने किसान नेता बुजुर्गों से मिलने पर, वृद्धा आश्रम पहुचे । जहां बुजुर्गों ने किसान नेता को भवन की जर्जर स्थिति और पूर्व में हुए हादसों से अवगत कराया है । किसान नेता ने भवन के हर कमरे में जाकर बदहाल स्थिति का जायजा लिया । बुजुर्गों की परेशानियों से अवगत होने पश्चात किसान नेता ने बदहाल आश्रम भवन की मरम्मत का आश्वासन दिया ।

Old age home 10 सीट की क्षमता वाले इस वृद्ध आश्रम में वर्तमान में से बुजुर्ग निवास कर रहे हैं । इस दौरान पीयूष शर्मा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश किसान नेताा ने राय, संजू बारले, विरेंद चंदेल, ज्ञानेश्वर साहू, टोपेंद्र सोनवानी, तिलक सिन्हा, खोमेष सोनवानी, सेवक यादव, मनोज बंजारे, प्रभात चंद्रवंशी, लक्ष्मी साहू, जानकी गायकवाड, गायत्री माहेश्वरी, कुमारी वर्मा, झग्गर सिंह भट्ट, रमेश चंद्र गुप्ता, अर्चना यादव आदि उपस्थित थे ।

Old age home  जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही शुरू कराई जाएगी मरम्मत

Old age home
Old age home वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता

Old age home किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि गोदावरी सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत इस भवन की मरम्मत के लिए बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से बुधवार को मुलाकात कर चर्चा करने के साथ अनुमति मांगी जाएगी । जिला प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद भवन की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराई जाएगी । इस दौरान किसान नेता ने कहा कि माता-पिता तुल्य बुजुर्गों की सेवा ही परम धर्म है । बेसहारा बुजुर्गों को इस वृद्धा आश्रम में आश्रय मिला है ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Old age home यहां बुजुर्गों को हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए सरकार के अलावा सामूहिक प्रयास की जरूरत है । हर कार्य के लिए सरकार पर निर्भरता जरूरी नहीं है । इसलिए वृद्धा आश्रम की मरम्मत का बीड़ा उठाया है । जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा । तीन कमरा व एक हाल वाले वृध्दाश्रम भवन में जगह-जगह जगह सीपेज आ रहा है, छत से प्लास्टर गिरने लगा है । कमरों की दीवारों में दरारें आ गई है ।

Old age home
Old age home वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU