रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित राजधानी प्रवास और राज्योत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर नवा रायपुर में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज एनआरडीए के सीईओ चंदन कुमार और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह जैन ने एयरपोर्ट के पास स्थित मानस भवन का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस) और जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन भी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने और आयोजन को भव्य तथा ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में होने वाला राज्योत्सव विशेष महत्व रखता है। प्रधानमंत्री मोदी का आगमन इस अवसर को यादगार बनाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें।
समीक्षा बैठक में कार्यक्रम स्थल की रूपरेखा, सेक्टरों की व्यवस्था, बैठने की क्षमता, सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग, पेयजल और वीवीआईपी सेक्टर की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।
बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।