:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल
ने गत दिवस कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत सी ई ओ
आशुतोष चतुर्वेदी से मुलाकात कर नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने बताया कि बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में व्यापार की गति देने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
इसी महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय की गरिमानूरूप विकास की मांग को लेकर चेंबर पदाधिकारियों ने कलेक्टर कोरिया एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. को ज्ञापन सौंपा ।

जिसमें प्रमुख रूप से खरबत चौक से लेकर जमगहना चौक तक सड़क के दोनों ओर मुख्य मार्ग में समुचित प्रकाश व्यवस्था की मांग की जिससे कि जिला मुख्यालय प्रवेश करने पर होने वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा , साथ ही शहर के दोनों तरफ के प्रवेश मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाये जाने की आवश्यकता जताई गई।
इसके अतिरिक्त बैकुंठपुर में बच्चों के शारीरिक शिक्षा के लिए सुव्यवस्थित सर्वसुविधायुक्त तरण ताल बनाए जाने भी मांग चेंबर ने अपने ज्ञापन में की है।

शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए मुख्य मार्ग में खाली पड़े प्रमुख स्थानों पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाए जाने के साथ साथ सुविकसित औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना बैकुंठपुर में की जानी चाहिए यह मांग चेंबर द्वारा की गई। जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ चैम्बर पदाधिकारियों की मुलाकात काफी सकारात्मक रही और बैकुंठपुर के व्यावसायिक विकास की दिशा में परियणममूलक होगी।