Butt knifeऑनलाईन ऑर्डर कर धारदार व बटंची चाकू मंगाने वालो के विरूद्ध धमतरी पुलिस का अभियान , 150 नग चाकू बरामद

Butt knife

Butt knife अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाये

Butt knife धमतरी.. विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाईन शॉपिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू ( बटची ) मंगाई जा रही है , जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाये बनी रहती है ।

Butt knife जिसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक केशरी के निर्देशन में ऑनलाईन शॉपिंग साईट से वर्ष 2021 एवं जून 2022 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू ( बटंची ) खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई जो जिला धमतरी के व्यक्तियों द्वारा मंगाये गये 150 नग चाकू बरामद किया गया है ।

Butt knife अवैध रूप ऑन लाईन शॉपिंग साईट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालो पर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है ।

Butt knife धमतरी पुलिस प्रशांत ठाकुर द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से बंटची धारदार व घातक चाकू / गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों से संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करे , जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

also read : 2022 Public जन समस्या निवारण शिविर में नपा अध्यक्ष ने किया लोगो की समस्याओं का फ़ौरन निराकरण

Butt knife धमतरी पुलिस द्वारा धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।

Butt knife संपूर्ण दस्दीकी कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे , सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी , धीरज डड़सेना आनंद कटकवार , कृष्णा पाटिल , झमेल सिंह राजपूत , सितलेश पटेल की विशेष भूमिका रही ।

also read : https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU