2022 Public जन समस्या निवारण शिविर में नपा अध्यक्ष ने किया लोगो की समस्याओं का फ़ौरन निराकरण

Public

public दिव्यांग छन्नु को तुरंत मिली ट्राइसाकल, तीन साल की लक्ष्मी को दी व्हील चेयर

public गरियाबंद – नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनता के समस्याओ के त्वरित निराकरण तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओ का लाभ दिलाने नगर में 4 जुलाई से 7 जुलाई तक तीन चरणो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

public सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने संतोषी मंदिर वार्ड से शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के पहले दिन वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार और पांच के वार्डवासियों की समस्याए सुनी गई।

public इसमें कई समस्याओ का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष के लिए समयावधि तय की गई। शिविर के दौरान नपा के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे। इसमें कुछ देर के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक तथा एसडीएम विश्वदीप यादव भी शामिल हुए।

व्हीलचेयर मिलने से दिव्यांग के चेहरा खिला, छन्नु भी अब खुद से आने जाने में होगा सक्षम

जनसमस्या निवारण शिविर में पूरे में दिन नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने आम जानता से सीधे रुबरु होकर उनकी समस्या सुनी।

public शिविर में आए सभी आवेदनो पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मेमन के निर्देश पर तत्काल मौके पर ही अग्निवीर योजना में शामिल होने जा रहे युवक को चरित्र प्रमाण पत्र दिया गया, वार्ड के दो हितग्राहियो को नल कनेक्शन प्रदान करने कार्रवाई की गई।

शिविर में कलेक्टर और एसडीम ने भी सुनी लोगो की समस्या

इसके साथ शिविर में पहुॅचे तीन वर्षीय दिव्यांग लक्ष्मी देवांगन को साइकल तथा छन्नु सिन्हा को ट्राइसाइकल प्रदान की गई। व्हील चेयर मिलने से लक्ष्मी का चेहरा खिल उठा।

also read : 2022 Gift आमजन ने की अधिकारियों की शिकायत,विधायक ने लगाया जम कर फटकार ,दो सुपरवाइजर को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने का दिया निर्देश

वही छन्नु भी अब खुद से बिना सहारे आने जाने में समक्ष होगा। उनके परिजनो ने पालिका परिवार का आभार जताया।

कलेक्टर प्रभात मालिक ने कहा सभी को मिलेंगा आवास

public जनसमस्या निवारण शिविर में दोहपर 12ः30 बजे कलेक्टर प्रभात मलिक और अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव भी पहुंचे। कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर यहां पहुंचे लोगों से सीधे रूबरू चर्चा की।

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने उन्हे वार्ड की प्रमुख समस्याओ की जानकारी दी। इस दौरान आवास पट्टे की समस्या सामने आने पर कलेक्टर ने शासन की योजना के तहत कच्चे मकानधारी को एसची आवास देने के निर्देश दिए।

तालाब के समीप कब्जाधारियो को विस्थापन व पक्के मकान के नियमितकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य समस्याओ के लिए पृथक से चर्चा कर हर संभव मदद का उन्होने आश्वासन दिया।

एसडीम यादव ने दी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव ने लोगों को शासन के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की।

उन्होने लोगो से श्रम कार्ड बनाने और राशन कार्ड महत्व बताया। इसके साथ शिविर में पेंशन, आवास पट्टा, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने, निशुल्क स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन की अपील की।

also read : https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

एसडीएम ने कहा कि शिविर में पूरा नपा अमला उठके आया है इसका सभी लाभ लेवे।

आवास, नामांतरण और राशन कार्ड ही प्रमुख मांग

शिविर में पहले दिन कुल 51 आवेदन आए। जिसके अधिकांश आवास पट्टा, राशन कार्ड और नामांतरण से जुड़े थे। इसके अलावा नल कनेक्शन, नाली की सफाई, सड़क व नाली मरम्मत, आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पेंशन योजना का लाभ, रोजगार ऋण सहित अन्य योजनाओ से संबंधित आवेदन मिले।

नपा अध्यक्ष ने सभी आवेदनो पर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया है। इसके बाद पांच और सात को भी शिविर लगेंगे।

ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर शिविर में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, श्रीमति गुलेश्वरी ठाकुर, वंश गोपाल सिन्हा, पद्मा यादव, नीतू देवदास, वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद श्रीमती विमला साहू, चार के पार्षद ज्योति साहनी, पंद्रह के पार्षद रितिक सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर के अलावा नगर पालिका के इंजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, लेखापाल दुष्यंत साहू, पुरषोत्तम चंद्रकार, सपना मिश्रा, आकाश तिवारी, भूपेन्द्र कश्यप, सहित सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित है।

देखे कौन से वार्ड में कब लगेगा शिविर

जनसमस्या निवारण शिविर हेतु पांच वार्डाे के लिए एक स्थान निर्धारित किया गया है। इसमें 4 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार और पांच के लिए वार्ड क्रमांक तीन संतोषी मंदिर के समीप शिविर लगाया गया।

अब पांच जुलाई को वार्ड क्रमांक छ, सात, आठ, नौ और दस के लिए वार्ड क्रमांक आठ डांक बंगला में गौरा चौरा के पास शिविर लगेगा। इसके बाद सात जुलाई को वार्ड क्रमांक ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह और पंद्रह के लिए के लिए वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चौक में शिविर लगेगा। शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU