गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई…आंगनबाड़ी में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

:भुवनेश्वर प्रसाद साहू:

कसडोल/सोनाखान. महिला बाल विकास विभाग कसडोल परियोजना के टुंडरा सेक्टर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक किया गया ! इस दौरान सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती शीला धृतलहरे नें बतलाया कि कुपोषण से मुक्ति दिलाने और सुपोषित छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए महिलाओं और बच्चों में होने वाली एनीमिया , बौनापान , शिशु मृत्यु दर , बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए आंगनबाड़ियों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो कि लगातार 15 दिनों तक चला.

उन्होंने पहले 1000 दिवस में बच्चों को क्या खिलाना चाहिए और क्या नहीं खिलाना चाहिए ? जिससे उनका शारीरिक विकास हो और वह स्वस्थ रहें !


इसके लिए शासन द्वारा मिलने वाले रेडी टू ईट के उपयोग और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई !

महिला सुपरवाइजर श्रीमती शीला धृतलहरे ने उपस्थित महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और महतारी बंधन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों को विस्तार से समझाया !

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को पौष्टिक आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को भी समझाया गया ! इस पहल का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना व सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो तक पहुंचाना है !

कार्यक्रम में गांव की महिलाओं के साथ , आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताएं और सहायिकाए उपस्थित रहीं !