protest: पुस्तक वितरण को लेकर राजधानी में NSUI का प्रदर्शन

:राघवेंद्र पांडेय:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून से नई शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि सरकारी योजना के अनुसार छात्रों को मुफ्त पुस्तके अभी तक वितरित नहीं की गई है.

एनएसयूआई  कार्यकर्ताओं ने रायपुर के JN पांडेय विद्यालय के सामने  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.  वही प्रदेश में बढ़ती शराब दुकानों के विरोध में भी एनएसयूआई ने  हल्ला बोलाऔर शराब दुकानो को कम कर छात्रों के हित में काम करने की सरकार से मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारेबाजी करते देखे गए. प्रदर्शन के दौरान  पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की हल्की झड़प भी हुई.