दुर्ग। भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में प्राचार्य कार्यालय में घुसकर दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने एवं प्राचार्य को जूते की माला पहनाने के प्रयास के मामले में फरार एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी नागपुर से की गई तथा आरोपी को दुर्ग लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
कल्याण कॉलेज में हाल ही में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के साथ धक्कामुक्की की, कार्यालयीन कागजात फाड़े तथा नेम प्लेट पर स्याही फेंकी। प्राचार्य के साथ जूते की माला पहनाने का भी प्रयास किया गया। इस घटना में आकाश कनौजे सहित छह लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया था।
पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। फरार आकाश कनौजे की सूचना नागपुर से मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची तथा उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।