अब तीन लाइनों की जगह एक ही लाईन से होगी पानी की सप्लाई- महापौर रोहरा

महापौर रामू रोहरा ने ली जल विभाग की हाई लेवल मीटिंग


उन्होंने कहा कि लोगों को पानी की आपूर्ति करने में निगम सभी संसाधन मुहैया कराएगी।विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर सहित विभाग में कार्यरत संपूर्ण कर्मचारी, इंजीनियर एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था सुधार तथा ओवरहेड टंकी के माध्यम से होने वाली जल आपूर्ति पर विस्तार से चर्चा की गई।

वर्तमान में धमतरी शहर में पानी की सप्लाई तीन अलग-अलग पाइपलाइन—भागीरथी योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन,पूर्व में बिछाई गई पाइपलाइन, लगभग 30–35 वर्ष पूर्व की पुरानी पाइप लाइनके माध्यम से की जा रही है।अब तीन लाइनों की जगह एक ही लाईन से होगी पानी की आपूर्ति बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब तीनों लाइनों के स्थान पर एक ही लाइन से पानी की सप्लाई की जाएगी, ताकि नागरिकों के घरों तक अधिक प्रेशर और सुचारु रूप से पानी पहुँच सके।


इसी कड़ी में आज शाम 5:00 बजे पोस्ट ऑफिस वार्ड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रयोग किया जाएगा। इसमें सभी पार्षदगण, जल विभाग के कर्मचारी, इंजीनियर एवं वार्डवासी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पुरानी लाइन को बंद कर नई लाइन से कनेक्शन जोड़े जाएंगे। जिन हितग्राहियों का कनेक्शन पुरानी लाइन में है, उन्हें नई लाइन से जोड़ा जाएगा।
सुविधा हेतु इस दौरान टैंकर से पानी आपूर्ति की भी व्यवस्था रहेगी। महापौर ने कहा की दो वार्डो के इस योजना को सभी वार्डो में लागू की जाएगी।बैठक में पार्षद गण एवं विभाग के कर्मचारी पंचराम सिंहा, रघुवीर ठाकुर, तरुण गजेंद्र, प्रहलाद मांडवी, इंजीनियर कमलेश ठाकुर, लोमस देवांगन तथा जल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी चंदू सिंहा एवं पुनीत राम सिंहा उपस्थित रहे। महापौर ने कांग्रेसी पार्षदों को भी आश्वस्त किया कि की जल की समस्या नहीं होगी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *