:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : ग्राम रिमजी एवं बटकी के मध्य बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य का
भूमिपूजन विधायक चातुरी नंद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शनिवार
को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।
सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “रिमजी–बटकी का यह पुल सिर्फ कंक्रीट का ढांचा नहीं बल्कि हजारों ग्रामीणों के सपनों की राह है। यह वर्षों से लंबित मांग थी, जो लंबे संघर्ष के बाद अब निर्माण शुरू हो रही है। इस पुल के बनने से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने, बच्चों को स्कूल आने-जाने और बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में बड़ी राहत मिलेगी। सरायपाली विधानसभा के विकास के लिए हम लगातार धरातल पर काम कर रहे हैं और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”

पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में नाले का जलस्तर बढ़ जाने से कई बार जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता था। अब पुल बनने से हमेशा के लिए इस समस्या से निजात मिलेगी।
विदित हो कि इस महत्वपूर्ण जनहितकारी कार्य के लिए शासन द्वारा ₹1 करोड़ 83 लाख 40 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह पुल वर्षों से ग्रामीणों की सबसे बड़ी मांग थी। बरसात के मौसम में रिमजी और बटकी के बीच संपर्क पूरी तरह टूट जाता था, जिससे मरीजों, छात्रों, किसानों और मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पुल निर्माण के बाद अब साल भर आवागमन सुचारु रहेगा और क्षेत्र को स्थायी सुविधा मिलेगी।
इस पुल का निर्माण अत्यंत आवश्यक है ।
ज्ञातव्य हो कि इस पुल की निर्माण के लिए बटकी व रिमजी के विभिन्न जनप्रतिनिधियों वी ग्रामीणजनों वर्षों से मांग की जा रही थी किंतु किसी ने भी इसे गंभीरता वी आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया से नहीं लिया ।इस दौरान दोनों लगे गांव वर्षा ऋतु के दौरान कट जाते थे ।

ग्रामीणों को यह सुविधा दिलाने के प्रयासों के लिए ग्रामीणजनों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुवे बधाई भी दी ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, विधायक प्रतिनिधि बिरंची बेताल, पूर्व सरपंच साधराम पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता बिहारी पटेल, हेतराम पटेल, अनिल पटेल, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, सरपंच गोलू पटेल, राजेश पटेल, चित्रसेन नायक, धनपति प्रधान, रघु बाघ, कृष्णा पटेल, छुहीपाली के सरपंच बलराम पटेल, , तिरीथ कुमारी मानिकपुरी, रोशन चौहान, मुकेश पटेल, बद्री प्रसाद चौहान, टोपलाल चौहान, इंद्र कुमार चौहान, हरिश चौहान, जितु चौहान, देव चौहान, रितेश चौहान, अनुराग चौहान, ठेकेदार एवं रिमजी के सरपंच प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।