NMDC की पहल से आदिवासी बालिकाओं को मिली नई दिशा — अब बनेंगी नर्सिंग प्रोफेशनल्स

सीएसआर विभाग बचेली द्वारा 80 बालिकाओं को अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हैदराबाद भेजा गया

दुर्जन सिंह

बचेली। सीएसआर विभाग, बचेली द्वारा 31 अक्टूबर, शुक्रवार को 80 बालिकाओं को ‘एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना 2025’ के तहत अपोलो कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, हैदराबाद में नर्सिंग पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त करने हेतु हैदराबाद भेजा गया। इन सभी बालिकाओं के लिए अधिष्ठापन कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन, बचेली में किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री श्रीधर कोडाली मुख्य महाप्रबंधक ने सभी बालिकाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ज्ञातव्य है कि एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना 2025 के अंतर्गत नर्सिंग कोर्स में प्रवेश हेतु 200 सीटों के लिए 14 जून, 2025 को विभिन्न समाचार पत्रों में सूचना दी गयी थी। जिसके उपरांत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। चयन के उपरांत 30 बालिकाओं को 08.09.2025 को यशोदा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, हैदराबाद तथा 90 बालिकाओं को 04.10.2025 को किम्स कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, हैदराबाद भेजा गया था।

उपरोक्त कार्यक्रम में श्री टी शिव कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री सी. एस. रेड्डी, उप-महाप्रबंधक (सामग्री), श्री के. पी. बंसोड़, उप-महाप्रबंधक (सिविल), डॉ प्रियंका साहू, जीडीएमओ, एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली, श्रमिक संघों के पदाधिकारी एवं परियोजना के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा दिलवाकर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रसर करना है जिससे ये बालिकाएं भविष्य में सशक्त बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *