दुर्जन सिंह
NMDC Bacheli : सांसद, विधायक समेत संघ के राष्ट्रीय मंत्री होगे शामिल, प्रबंधन को सौंपा जायेगा दस्तावेज
NMDC Bacheli : बचेली- दंतेवाड़ा के लौह अयस्क परियेाजना एनएमडीसी बचेली एवं किंरदुल में अब तीसरे श्रमिक संगठन का आगाज होने जा रहा है। 28 सिंतबर को दोनो ही परियेाजना में भारतीय मजदूर संघ बीएमएस से संबंधित खदान मजदूर संघ के शाखा बचेली व किंरंदुल के गठन संबंधी दस्तावेज केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियो के द्वारा एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा जायेगा।
जानकारी के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतराम चटामी भी शामिल होगे। साथ मे बीएमएस के राष्ट्रीयमंत्री राधेश्याम, अध्यक्ष केन्द्रीय समिति भिलाई एमपी सिंह, महामंत्री उमेश मिश्रा मौजूद रहेगे। बताया जा रहा है कि बचेली में मुख्य अतिथियेा के स्वागत के पश्चात नगर भ्रमण एवं शाम को एनएमडीसी अतिथि गृह में प्रबंधन के साथ बैठक होगी।
Swachhagrahi Security Camp : बसना में सफाई मित्र एवं स्वच्छाग्राही सुरक्षा शिविर का आयोजन
NMDC Bacheli : मिली जानकारी के अनुसार गत जुलाई माह में खदान मजदूर संघ बीएमएस की केन्द्रीय समिति की बैठक नंदिनी में हुई थी, जिसमे बैलाडिला क्षेत्र के अंतर्गत एनएमडीसी बचेली व किंरदुल में खदान मजदूर संघ के शाखा खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। जानकारी अनुसार दोनो परियेाजना में श्रमिक संगठन के पदाधिकारियेा केा भी चयन किया जा चुका है।
गौरतलब है कि बचेली व किंरदुल में श्रमिक के हितो के लिए अब तक सिर्फ दो ही मजूदर यूनियन इंटक की मेटल माईन्स वर्कर्स एवं एटक की संयुक्त खदान मजदूर संघ है।