NMDC Apollo Bacheli : एनएमडीसी अपोलो बचेली में दो बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ 

NMDC Apollo Bacheli :

दुर्जन सिंह  

NMDC Apollo Bacheli कर्मचारियो के अलावा स्थानीय, आसपास के ग्रामीण आदिवासियेा को भी मिलेगा लाभ 

NMDC Apollo Bacheli बचेली !  एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में 12 मई, शुक्रवार को दो बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ परियेाजना के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु एवं सामाग्री महाप्रबंधक के विजय भास्कर के करकमलो द्वारा किया गया। यह दोनों नई बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा दो वर्ष के लिए मासिक किराये पर मेसर्स पी एस फ्यूनरल एण्ड एम्बुलेंस सर्विस, नई दिल्ली से अनुबंध पर उपलब्ध की गई हैं।
अभी वर्तमान में उपरोक्त एम्बुलेंसों के अलावा एनएमडीसी के द्वारा दो एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी किराये पर मेसर्स लाईफजेट कार्डियेक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस, मुम्बई के द्वारा अनुबंध पर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में उपलब्ध हैं जिससे  गम्भीर मरीजों को बचेली अस्पताल से उच्च चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने हेतु रायपुर, विशाखापट्नम एवं हैदराबाद जैसे बडे शहरों में सुपर स्पेषालिटी अस्पताल भेजा जाता है।
उपरोक्त एएलएस एवं बीएलएस एम्बुलेंस के अलावा परियोजना की अपनी करीब 7 एम्बुलेंस हैं जिनमें दो एम्बुलेंस खान क्षेत्र में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति हेतु तैनात की गई हैं।
अन्य 5 एम्बुलेंस आवश्यकतानुसार बचेली एवं आसपास के ग्रामों से स्थानीय मरीजों को अस्पताल में पहुंचाने एवं छोड़ने तथा दन्तेवाड़ा, जगदलपुर, रायपुर, विशाखापट्नम एवं हैदराबाद ले जाने हेतु उपयोग में लाई जाती हैं।
इस शुभारंभ के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, किंरदुल कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, किंरदुल सहायक महाप्रबंधक कार्मिक बी. वेलवसंथम, सिविल उपमहाप्रबंधक एसके पांडे, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एसएस शतपथी, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डाॅ एसएम हक, प्रबंधक मालती बढ़ाई, एसटीएससी कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष गजेन्द्र रात्रे एवं अन्य की मौजूदगी रही।
संजय बासु का कहना है कि दो दो बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा का लाभ एनएमडीसी परियोजना के कर्मचारियो के अलावा स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रो को भी मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU