बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नवीनपीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- अब वो मेरे बॉस हैं

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नवीन को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नितिन नवीन ने पार्टी मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नवीन दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से संगठन के विभिन्न स्तरों पर चुनाव प्रक्रिया चली, जो पूरी तरह लोकतांत्रिक थी। आज इस प्रक्रिया का विधिवत समापन हुआ है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में पार्टी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष जैसे महत्वपूर्ण अवसर मनाए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अटल जी, लालकृष्ण आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया। वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी ने संगठन विस्तार में योगदान दिया। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने पहली बार बहुमत प्राप्त किया और अमित शाह के नेतृत्व में दूसरी बार सत्ता में आई। अब जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी ने पंचायत से संसद तक विस्तार किया है।

नितिन नवीन के बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने कहा कि आज से नितिन नवीन उनके बॉस हैं और वह स्वयं उनका कार्यकर्ता हैं। पीएम मोदी के अनुसार लोग सोचते होंगे कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, 50 वर्ष की उम्र में मुख्यमंत्री बने और 25 वर्ष से सरकार के मुखिया हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *