Nijaat धर्म नगरी डोंगरगढ़ में drunkenness नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत निकाली गई सायकल बाइक रैली

Nijaat

drunkenness Nijaat अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में 

Nijaat
drunkenness नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत निकाली गई सायकल बाइक रैली

Nijaat डोंगरगढ…जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुरेशा चौबे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, व . डी. एस. पी. नासिर बाठी के दिशा निर्देश पर जिले के पुलिस कप्तान के महत्वकांक्षी योजना निजात नशीले पदार्थ को ना जिन्दगी को हा, नारकोटिक्स ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ डोगरगढ पुलिस द्वारा Nijaat रन का आयोजन का किया गया।

Nijaat जिसमें विधायक भूनेश्वर बघेल शहर के सम्मानित व्यक्ति एंव आम नागरिकगण, स्कूली छात्र-छात्राए सम्मिलित हुये एंव विधायक भूनेश्वर बघेल के द्वारा नशा मुक्ति हेतु सभी को शपथ दिलायी गई, तत्पश्चात शहर के महिला / पुरुष / बच्चे / नागरिकगण निजात रैली में हिस्सा लिये जो शहर के चौक चौराहो से सायकल रैली गुजरी जिसमे विभिन्न शासकीय एंव सामाजिक संगठन भी सम्मिलित हुये।

ALSO READ : Seed बाजार में आई तेजी से हैरत, Bitter gourd करेला 1500 से 2000 रुपए किलो

Nijaat कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित व्यक्ति व सर्वधर्म प्रमुखो को पुष्प गुच्छ से स्वागत की गयी। कार्यक्रम का संयोजन अति. पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे (iucaw ) एंव टीम द्वारा किया गया।

Nijaat धर्म नगरी डोंगरगढ़ में drunkenness नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत निकाली गई सायकल बाइक रैली
Nijaat धर्म नगरी डोंगरगढ़ में drunkenness नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत निकाली गई सायकल बाइक रैली

drunkenness Nijaat सायकल रैली के दौरान मार्ग में सामाजिक संस्थाओ के द्वारा ठंठा पानी, शरबत, फ्रूटी, आदि की व्यवस्था सायकल रैली में सम्मिलित लोगो के लिये की गयी, निजात रैली संध्या 04:00 बजे आत्मनंद स्कूल से निकलकर सब्जी मंडी, गोलबाजार, हास्पिटल चौक, गुरूद्वारा चौक, रेल्वे चौक, खंण्डूपारा, जय स्तंभ चौक, गोलबाजार, होते हुये वापस आत्मानंद स्कूल पहुॅची ।

इसी तारतम्य में सुरेन्द्र स्वर्णकार थाना प्रभारी डोंगरगढ द्वारा खालसा पब्लिक स्कूल परिसर डोंगरगढ़ में 250 स्कूली छात्रा-छात्राओं जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, आत्मनंद स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, कन्या शाला, अम्बेडकर स्कूल इत्यादि स्कूल के छात्र छात्रा उपस्थित रहे, स्कूली छात्र-छात्राओ के मध्य ड्राईग, निबंध, स्लोगन, प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

Nijaat drunkenness
Nijaat drunkenness अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में

Nijaat जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ का नाम घोषित किया गया । विजयी छात्र-छात्राओ को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के द्वारा पुरूष्कृत किया गया।

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

उक्त Nijaat रैली को शहरवासियों ने भरपुर समर्थन देकर इसकी सराहना की । आगामी भविष्य में भी जिला राजनांदगावं पुलिस द्वारा नशे खिलाफ निरंतरण इसी प्रकार का कार्यक्रम किया जाता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU