स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को एनएचएम कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन…मांगो की दिलाई याद

ज्ञापन में माँग पत्र सहित पिछले 20 वर्षों से लंबित नियमितीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश, घोषित 27% वेतन वृद्धि सहित कर्मचारियों की 10 बिंदु में विभिन्न मूलभूत मांगों को शामिल किया गया।

गौरतलब है कि NHM कर्मचारी लंबे समय से अपने हक और अधिकारों को लेकर आंदोलनरत हैं। हाल ही में रायपुर में आयोजित विधानसभा घेराव में प्रदेशभर से 16,000 से अधिक NHM संविदा कर्मचारी शामिल हुए थे। इस आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. खेमराज सोनवानी ने कर्मचारियों से ज्ञापन प्राप्त कर शासन की ओर से जल्द मांगों पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया था।

NHM कर्मियों ने दोहराया कि कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में भी उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाए रखा। आज भी वे उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों, एवं मेडिकल कालेजों में सेवा देते हुये अहम भूमिका निभा रहे हैं।

एक दिवसीय प्रवास में कवर्धा पहुँचे मंत्री जी जिला में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में टीबी मुक्त पंचायतों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। साथ ही, जिला अस्पताल में नई सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण भी मंत्री द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वर साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, एवं वीरेंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में शशिकांत शर्मा,निखिल बांधेकर, सहित एन एच एम संघ कवर्धा के कई प्रतिनिधि कर्मचारी उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *