बिलासपुर/रायपुर। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा। रेलवे प्रशासन की ओर से जारी नई समय-सारिणी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। इसके तहत एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के संचालन समय में 5 मिनट से लेकर 25 मिनट तक का अंतर देखने को मिलेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले नई टाइमिंग की जानकारी जरूर ले लें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। यात्री अपने नजदीकी स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली संशोधित समय-सारिणी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों के चलते बदला जाता है टाइम-टेबल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर वर्ष विभिन्न स्टेशनों और सेक्शनों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य किया जाता है। इसी कारण प्रत्येक साल 1 जनवरी से नई समय-सारिणी लागू की जाती है। वर्ष 2026 में भी इसी प्रक्रिया के तहत ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के अनुसार मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के संचालन समय में 10 से 25 मिनट तक, जबकि पैसेंजर ट्रेनों के समय में 5 से 20 मिनट तक की बचत होगी।
63 गाड़ियों की टाइमिंग में होगा आंशिक संशोधन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में लागू होने वाली नई समय-सारिणी के तहत कुल 63 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इनमें अप और डाउन दिशा की 55 एक्सप्रेस ट्रेनें और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि, अन्य स्टेशनों और कुछ ट्रेनों की समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर से पहले ट्रेन की अपडेटेड टाइमिंग जरूर चेक करें, ताकि यात्रा सुगम और परेशानी मुक्त रहे।