इनोवेशन की नई उड़ान: टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को जोड़ा विश्व मंच से…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में धमतरी जिले ने ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। विश्वस्तरीय स्टार्टअप एक्सीलरेटर टेकस्टार्स के सहयोग से जिला प्रशासन धमतरी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 से 30 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का सफल आयोजन किया गया। यह पहली बार है जब प्रदेश के किसी गैर-महानगरीय जिले में इस स्तर का आयोजन हुआ, जिसने धमतरी को एक उभरते स्टार्टअप हब के रूप में नई पहचान दी है।

100+युवा, 50 टीमें और 20 मेंटर्स हुए शामिल
कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जहां 50 संभावित स्टार्टअप टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, एग्री-टेक, ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर, पर्यटन और डिजिटल सेवाओं जैसे क्षेत्रों से जुड़े 20 अनुभवी मेंटर्स ने प्रतिभागियों को 54 घंटे के मैराथन सत्रों में आइडिया डवलपमेंट से लेकर पिच डेक तैयार करने तक की बारीकियां सिखाईं। 10 से अधिक निवेशकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई अभिनव आइडिया उनकी विशेष रुचि का केंद्र बने।

धमतरी को स्टार्टअप मैप पर स्थापित करने का लक्ष्य
जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस आयोजन को धमतरी के नवाचार तंत्र के लिए “मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि धमतरी के युवाओं को बड़े शहरों जैसी स्टार्टअप सुविधाएँ और अवसर यहीं उपलब्ध हों। उन्होंने घोषणा की कि यह आयोजन हर वर्ष जारी रहेगा, जिससे जिले में उद्यमिता का मजबूत इकोसिस्टम बनेगा। एआईसी महिंद्रा के सीईओ और कार्यक्रम फैसिलिटेटर इस्माइल अकबानी ने इसे “छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित स्टार्टअप वीकेंड” बताया।

टेकस्टार्स की विशेषज्ञता अब धमतरी के युवाओं तक
विकासगढ़ के संस्थापक मेराज मीर ने बताया कि 2006 से दुनिया भर में स्टार्टअप्स को गति देने वाले टेकस्टार्स के अनुभव और नेटवर्क का लाभ अब सीधे धमतरी की स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा। इससे युवाओं को वैश्विक नेटवर्किंग, निवेश अवसर और मेंटरशिप की बड़ी सुविधा मिलेगी।

नियमित आयोजनों से बनेगा मजबूत इकोसिस्टम
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्टार्टअप संस्कृति को संस्थागत रूप देने के लिए आगे भी धमतरी में ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे। इससे युवाओं को निरंतर फंडिंग एक्सपोजर, बिजनेस नेटवर्क और स्किल डेवलपमेंट के अवसर मिलते रहेंगे। धमतरी का यह प्रयास छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप परिदृश्य को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *