New delhi latest news : सैन्य कमांडरों की सम्मेलन में चीन की चुनौती पर भी होगी बात

New delhi latest news :

New delhi latest news  सैन्य कमांडरों का सम्मेलन सोमवार से, चीन की चुनौती पर भी

New delhi latest news  नयी दिल्ली ! सेना के शीर्ष कमांडर सोमवार से पांच दिन तक सैन्य संचालन तैयारियों तथा सीमा पर चीन की चुनौती सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श करेंगे।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

New delhi latest news  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 21 अप्रैल तक चलने वाले सम्मेलन को बुधवार को संबोधित करेंगे जो पहली बार हाइब्रिड मोड में हो रहा है। शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन वर्ष में दो बार होता है और इसमें सेना की जरूरतों से लेकर सैन्य तैयारियों और भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर स्थिति की समीक्षा के साथ साथ नीतिगत निर्णय लिये जाते हैं।
Balconnagar Vedanta Group : बालको में लैंगिक संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन
सम्मेलन के पहले दिन सैन्य कमांडर और वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे और फिर व्यक्तिगत रूप से बैठक के लिए अगले दिन यहां मुलाकात करेंगे।

New delhi latest news सम्मेलन के दौरान कमान मुख्यालयों की ओर से विभिन्न बिन्दुओं को रखा जायेगा जिसके बाद अंडमान और निकोबार कमान के प्रमुख तथा सेना मुख्यालयों के प्रधान स्टाफ अधिकारी स्थिति की जानकारी देंगे। सम्मेलन में सेना में किये जा रहे सुधारों तथा बदलावों विशेष रूप से अग्निपथ योजना की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा डिजीटलीकरण, कॉबेट इंजीनियर टास्क तथा बजट प्रबंधन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जायेगी।

New delhi latest news  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन को बुधवार को संबोधित करेंगे। वह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित उपकरणों , नवाचार , निगरानी तंत्र, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ट्रेनिंग रोबोटिक्स, वर्चुअल रिएलटी तथा संचालन लाजिस्टिक्स जैसे विषयों की भी समीक्षा करेंगे।

New delhi latest news  प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, सेना प्रमुख , नौसेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख भी सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे। चीन में भारत के राजदूत रहे विजय गोखले भी भारत- चीन संबंधों के भविष्य के पहलुओं पर अपने विचार रखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU