बिलासपुर. । 4 नवंबर को बिलासपुर जिले के गतौरा के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे के मामले में रेलवे विभाग ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। विभाग ने जांच के दौरान डीओपी एम आलम को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। एम आलम ने ही एमईएमयू ट्रेन के संचालन के लिए लोको पायलट की ड्यूटी निर्धारित की थी। उनके स्थान पर टीआरडी विवेक कुमार को तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि गतौरा-लालखदान ओवरब्रिज के बीच शाम करीब 4:10 बजे गेवरारोड-बिलासपुर एमईएमयू लोकल ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एमईएमयू के कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलाया।इस दुर्घटना में अब तक 14 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है। हादसे की जांच जारी है और रेलवे विभाग द्वारा आगे भी कई स्तरों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
गतौरा ट्रेन हादसे पर नई कार्रवाई, रेलवे ने सीनियर अधिकारी को जबरन छुट्टी पर भेजा

17
Nov