‘धुरंधर’ का ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ से कनेक्शन…’उरी’ के सीन से नेटिजंस ने किया दावा

फिल्म के अंत में मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘धुरंधर: रिवेंज’ की भी घोषणा कर दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक दिलचस्प थ्योरी तेजी से वायरल हो रही है।

क्या ‘उरी’ और ‘धुरंधर’ आपस में जुड़े हैं? वायरल क्लिप से उठे सवाल

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘धुरंधर’ एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं। यह दावा ‘उरी’ की एक वायरल क्लिप के आधार पर किया जा रहा है।

‘उरी’ में विक्की कौशल (विहान) भारतीय वायुसेना की पायलट सीरत कौर (कीर्ति कुल्हारी) से मिलते हैं। बातचीत के दौरान सीरत अपने शहीद हुए पति का नाम जसकीरत सिंह रंगी बताती हैं, जो पंजाब रेजिमेंट के अफसर थे और नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए थे।

अब कुछ नेटिज़न्स का दावा है कि जसकीरत सिंह रंगी वही किरदार है जिसे ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह निभा रहे हैं।

रणवीर सिंह का किरदार आखिर है कौन?

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में हमजा अली मजारी के नाम से रह रहे एक घुसपैठिया एजेंट के रोल में हैं। उनका असली नाम और पहचान पूरी फिल्म में उजागर नहीं की गई है। उन्हें RAW द्वारा ‘ऑपरेशन धुरंधर’ पर भेजा जाता है, क्योंकि वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और उनकी विशेष क्षमताओं का फायदा उठाया जा सकता था।

चूंकि फिल्म में रणवीर के अतीत, पहचान और बैकस्टोरी के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है, इसलिए नेटिज़न्स का मानना है कि असल सच सीक्वल ‘धुरंधर: रिवेंज’ (19 मार्च 2026) में सामने आएगा।

वायरल थ्योरी के अनुसार, यदि रणवीर सिंह का किरदार ही जसकीरत सिंह रंगी है, तो सीक्वल में उनकी मौत दिखाई जा सकती है, क्योंकि ‘उरी’ में जसकीरत को शहीद बताया गया है।

हालांकि, अभी यह सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही अटकलें हैं।
‘धुरंधर’ के मेकर्स ने न तो दोनों फिल्मों के कनेक्शन की पुष्टि की है और न ही रणवीर के किरदार का अतीत उजागर किया गया है। सोशल मीडिया पर उठ रहे इन सवालों का जवाब अब 19 मार्च 2026 को मिलेगा, जब ‘धुरंधर: रिवेंज’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *