राजकुमार मल
Netball competition : क्रीड़ा भारती ने आयोजित की जिलास्तरीय नेटबाल प्रतियोगता
Netball competition : भाटापारा-मेजर ध्यान चन्द की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक खेल सप्ताह का आयोजन क्रीड़ा भारती जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा किया जा रहा है क्रीड़ा भारती जिला बलौदाबाजार के द्वारा जिला स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4.9.24 को तरेंगा हाईस्कूल मैदान में किया गया !
जिसमें जिले भर से 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ,प्रतियोगिता का आयोजन ,17 एवम 21 वर्ष बालक बालिका वर्ग में किया गया , कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक ने शरद पंसारी, निर्मल जांगड़े, सीनियर खिलाड़ी प्रदीप कर्ष, सुमन साहा, ओमप्रकाश, मनोज साहू, आकाश आनंद, स्वाति, चित्ररेखा, नेहा पटेल, डीकेश्वारी ने सहयोग किया ।
Bhatapara Market : उतर रही बटरी और तिवरा दाल, मंदी की धारणा प्रबल
Netball competition : उक्त जानकारी क्रीड़ा भारती जिला मंत्री आदित्य सिंह ने दी।