सतना। जिले में बिजली विभाग अपने एक अजीबो-गरीब नोटिस को लेकर चर्चा में है। कोठी बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 12 रुपये बकाया दिखाते हुए नोटिस भेज दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उनका कोई भी बिजली बिल बकाया नहीं है और वे नियमित रूप से बिल का भुगतान करते आ रहे हैं। इसके बावजूद इतनी मामूली राशि का नोटिस भेजा जाना विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।
इस संबंध में कोठी के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सेन ने स्वीकार किया कि उपभोक्ता लगातार बिल जमा कर रहा है। उन्होंने कहा कि नोटिस गलती से जारी हो गया और आगे ऐसी गलती न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।