NDPS एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार
NDPS जगदलपुर ! केशकाल से जगदलपुर केंद्रीय जेल ले जाए जा रहे
NDPS एक्ट के आरोपी सूरज भतरा ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
घटना जगदलपुर के आमागुड़ा चौक की है, जहां आरोपी को प्राइवेट बस से लाकर उतारा गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को आटो में बैठाने के दौरान वह अचानक भाग निकला।
सूरज भतरा को केशकाल थाने के सिपाही हरेंद्र शोरी, बुधराम और विजय नेताम जगदलपुर केंद्रीय जेल ले जा रहे थे।
रास्ते में, प्राइवेट बस से सफर कर रहे आरोपी ने जगदलपुर पहुंचने पर आमागुड़ा चौक में बस से उतरते ही पुलिस को धोखा दे दिया।
पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
NDPS इस मामले में पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं
और आरोपी की धरपकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।
NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी सूरज भतरा को जल्द पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।