नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
मंगलवार को हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन का परिचय
सांसदों से कराया। पीएम मोदी ने उन्हें ओबीसी समाज से जुड़े, जमीनी और सहज नेता बताते हुए
समर्थन देने की अपील की। राधाकृष्णन 20 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद
के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

इधर, विपक्षी दल भी आज एक अहम बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार विपक्ष की ओर से तीन नामों—डीएमके सांसद तिरुचि सिवा, सी. एन. अन्नादुरै और तुषार गांधी—पर चर्चा चल रही है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
एनडीए की ओर से यह कोशिश भी की जा रही है कि सीपी राधाकृष्णन निर्विरोध उपराष्ट्रपति चुने जाएं। इसके लिए बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विपक्षी दलों से बातचीत का जिम्मा सौंपा है। राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेताओं से संपर्क साधा है, ताकि नए उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो सके।