NDA Alliance: हो गया एलान… साथ मिलकर तमिलनाडु चुनाव लडेंगी बीजेपी-एआईएडीएमके

NDA Alliance:

तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके में गठबंधन हो गया है. अब दोनों दल आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवाई में इसका एलान किया गया.

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चेन्नई में एआईएडीएमके नेता ई. के. पलानीस्वामी के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में घोषणा की कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के तहत एआईएडीएमके, भाजपा और अन्य सहयोगी दल मिलकर लड़ेंगे.

अमित शाह ने कहा, एक प्रकार से AIADMK 1998 से NDA गठबंधन का हिस्सा है और लंबे समय तक मोदी जी और जयललिता जी ने साथ मिलकर राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है. आज हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. एआईएडीएमके, भाजपा और एनडीए के सभी सहयोगी दल तमिलनाडु में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. यह गठबंधन राज्य के विकास और जनता के हित में मजबूत सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

NDAForProsperousTamilNadu

एआईएडीएमके अध्यक्ष पलानीस्वामी ने कहा कि यह गठबंधन तमिलनाडु की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगा. हमारा लक्ष्य एक स्थिर और प्रगतिशील सरकार बनाना है.