Naxalites surrendered: 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर… छोड़ी लाल आतंक की राह

छत्तीसगढ़ में शनिवार का दिन पुलिस की सफलता का दिन रहा.  पहले सुकमा में 11 महिला नक्सली समेत 17 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ

तो दूसरी तरफ दंतेवाड़ा जिले में 15 नक्सलियों ने सरकार की नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया.

 

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष , पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया व डा. टीम सदस्य

Related News

बेचापाल आरपीसी मिलिशिया  , हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया के सदस्य थे.

ये सभी अपने-अपने इलाके में रोड खोदने,नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे.

Related News