Naxalites’ spirits crushed आईआईटी भिलाई बीएसएफ ने रोपे 1000 पौधे, एडीजी बोले- संविधान के अनुसार काम करती है BSF

रमेश गुप्ता

Naxalites’ spirits crushed नक्सलियों के हौसले पस्त, बीएसएफ के प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा विकास

Naxalites' spirits crushed
Naxalites’ spirits crushed आईआईटी भिलाई बीएसएफ ने रोपे 1000 पौधे, एडीजी बोले- संविधान के अनुसार काम करती है BSF

Naxalites’ spirits crushed भिलाई। बीएसएफ के प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचा है। बीएसएफ की मौजुदगी में वहां बैंक खुले, सड़के बनी और सेना अंतिम छोर तक पहुंच चुकी है जिससे नक्सलियों के हौसले पस्त हैं। सीमा सुरक्षा बल द्वारा छत्तीसगढ़ में नक्सली अभियान के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी बखुबी निभाए जा रहा है इस दौरान एडीजी ने यह भी कहा कि बीएसएफ किसी पोलिटिकल पार्टी के इशारों पर नहीं चलती।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Naxalites’ spirits crushed बीएसएफ केवल भारत के संविधान का पालन करती है और भारत के संविधान के अनुसार ही चलगी है। उक्त बातें मीडिया से चर्चा करते हुए एडीजी आशीष गुप्ता ने कहा आगे उन्होंने बताया कि ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के तहत बीएसएफ द्वारा देश में 25 लाख पेड़ लगाने का कार्यक्रम चल रहा है अब तक छत्तीसगढ़ में सवा लाख पेड़ एवं छत्तीसगढ़ उड़ीसा में सवा दो लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं l

Naxalites’ spirits crushed बीएसएफ द्वारा आईआईटी भिलाई के परिसर में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा आईआईटी परिसर में 1000 हजार फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता, आईपीएस, ने भी वृक्षारोपण कर वन एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एकमात्र जीवन के अस्तित्व का आधार है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

Naxalites' spirits crushed
Naxalites’ spirits crushed आईआईटी भिलाई बीएसएफ ने रोपे 1000 पौधे, एडीजी बोले- संविधान के अनुसार काम करती है BSF

उन्होंने कहा पर्यावरण संतुलन के लिए धरती पर पेड़ पौधों का होना बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए बीएसएफ लगातार खाली स्थलों पर पौधरोपण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीएसएफ का लक्ष्य ढ़ाई लाख पौधे लगाने का है। इसके लिए आईआईटी भिलाई प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने हमारे पहल की सराहना करते हुए स्थल उपलब्ध कराया। आज बीएसएफ द्वारा आईआईटी परिसर में नीम व सागौन के पौधे रोपे गए। उक्त कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के महानिरिक्षक इंदराज सिंह भी मौजूद रहे।

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्प है। सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ ने अपनी तैनाती के इलाके में पर्यावरण को सुरक्षित हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाऐ रखने के लिए अब तक 98,487 छायादार एवं फलदार पौधों का पौधारोपण कर चुका हैं । सीमा सुरक्षा बल हर साल बरसात के मौसम में अपने आसपास के इलाके में वृक्षारोपण का कार्य करती है।

Oral hygiene पालतू जानवरों की ओरल हाइजीन का ऐसे रखें ध्यान

इस अवसर पर आईजी इंद्रराज सिंह सहित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवानों एवं आईआईटी भिलाई के प्रोफेसर और छात्रों ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही यह संदेश दिया कि वन एवं पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, उन्हें संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। सभी को इसके लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी को अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर धरा को समृध्द बनाना चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU