Naxalites demand
विष्णु देव साय सरकार इन दिनों संवाद से समाधान कर रही है. सरकार आम जनता से उनकी परेशानी जानकार उनके समाधान में जुटी हुई है. अब इनमें नक्सलियों ने भी समस्या का समाधान की अपील की है और अनुकूल वातावरण बनाने की भी मांग की है.

file pic
नक्सलियों के उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रूपेश ने एक बार फिर से पत्र लिखकर फिर से कहा कि वे सरकार से बातचीत करने को पूरी तरह से तैयार हैं. सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रूपेश ने पत्र लिख कर बीजापुर-तेलंगाना में शुरू हुए नक्सल अभियान को भी रोकने की मांग की है.