Naxal Commander : पत्नी के साथ सरेंडर करने निकला नक्सली कमांडर का मिला शव …….पढ़े पूरी खबर
Naxal Commander : नारायणपुर ! छत्तीसगढ़ के नारायणपुर कांकेर मार्ग पर मोहला-औंधी एलओएस का कमांडर रहे राजू उर्फ विज्जा का रविवार की देर शाम शव मिला है। राजू अपनी पत्नी के साथ बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर करने निकला था।
नक्सल संगठन के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद राजू को घेरकर उसकी हत्या कर दी गई। उसके साथियों ने ही हत्या कर दी है। नक्सल कमांडर राजू की लाश कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर मिली है। मौके से एक नक्सल पर्चा भी मिला है। पर्चे में लिखा है कि राजू नक्सल संगठन छोड़कर रायफल, कारतूस और रुपए लेकर सरेंडर करने निकला था, जिसे पकड़कर मौत की सजा दी गई है।
Raipur Breaking : मायके आई बहन को छोड़ने जा रहे भाई बहन की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
Related News
Naxal Commander : राजू के साथ निकली उसकी पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। नक्सली राजू मूल रुप से बीजापुर जिले लका रहने वाला था। जो लंबे समय से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा। 6 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ सरेंडर करने संगठन छोड़कर भागा था। जिसे ढूंढने नक्सलियों की टुकड़ी लगी थी। मोहला मानपुर एसपी वायपी सिंह ने नक्सली राजू के हत्या की पुष्टि की है।