Naxalite
झारखंड के बोकारो जिले में कोबरा कमांडो और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी है. इसमें 8 नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है.
बोकारो जिला में लालपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान सोमवार (21 अप्रैल) को तड़के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इसमें 8 नक्सली मारे गए.
जिसमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली प्रयाग उर्फ विवेक भी मारा गया.इसके अलावा नक्सली साहेब राम मांझी और अरविंद यादव भी मारे गए हैं. अरविंद यादव पर पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम था. साहेब राम पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था.