Naxal affected in Chhattisgarh मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी एक ही दिन में दो ग्रामीणों की हत्या

Naxal affected in Chhattisgarh

Naxal affected in Chhattisgarh मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी एक ही दिन में दो ग्रामीणों की हत्या

 

Naxal affected in Chhattisgarh नारायणपुर/सुकमा।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में बुधवार को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। पहली घटना में नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नल जल योजना का काम कर रहे एक मजदूर की हत्या कर दी।

 

Naxal affected in Chhattisgarh  दूसरी घटना में सुकमा में नक्सलियों ने एक युवक पर मुखबिरी व पैसे लूटने का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क पर फेंक दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी कोंटा एरिया कमेटी ने ली है।

Bemetra Latest News पुलवामा हमले के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोरखा गांव के पास सड़क किनारे एक शव दिखा और पास में नक्सली पर्चे फेंके हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पालामड़गू निवासी पोडियम जोगा के रूप में की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU