Bundelkhand Pride Festival आतिशबाजी शो में विस्फोट, चार लोगों की मौत

 Bundelkhand Pride Festival

Bundelkhand Pride Festival  आतिशबाजी शो में विस्फोट, चार लोगों की मौत

 

Bundelkhand Pride Festival चित्रकूट !  उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में चल रहे दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हो रही आतिशबाजी के शो में हुए विस्फोट से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।


सूत्रों के मुताबिक दो लोगों की घटनास्थल में ही मौत हो गई है जबकि दो लोगों की मौत प्रयागराज अस्पताल में रेफर के बाद रास्ते में हो गई। पूरे इलाके में माहौल गमगीन हो गया है और सभी अत्यंत दुखी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।


Bundelkhand Pride Festival यह घटना चित्रकूट मुख्यालय के कोतवाली अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज के ग्राउंड में हुआ जहां बुंदेलखंड गौरव महोत्सव आयोजित किया गया था।


पुलिस ने घटना में शामिल कई लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी दोषी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। चित्रकूट से लेकर प्रयागराज तक जाम वाले इलाकों पर कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को ले जाया गया था। इसके बाद भी घायलों को बचाया नहीं जा सका।

Naxal affected in Chhattisgarh मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी एक ही दिन में दो ग्रामीणों की हत्या
Bundelkhand Pride Festival वहीं विपक्षी दलों एवं नेताओं द्वारा राजनैतिक रोटियां सेंकने का कार्य एवं बयान बाजी तेजी से जारी है।
फिलहाल घटनास्थल में डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU